Tuesday, 23 July 2013

एक बार पुनः पुनः आभार, कृतज्ञता और हार्दिक अभिनन्दन आप सब मित्रों के इस अगाध स्नेह का



दिल आज गदगद है…….रूह में ठंडक सी पड़ी है और  मन आहलादित है . 


कल रात से अब तक लगातार ताँता बंधा हुआ है आप मित्रों की शुभकामनाओं 

और बधाइयों का ........मैं एक का आभार व्यक्त करता हूँ इतने में दस दूसरे 

सन्देश आ जाते हैं . हाथ थक गए हैं मेरे परन्तु  बधाईयाँ थमी नहीं अब तक .   

आभासी दुनिया के अनदेखे अनजाने मित्रों  से इत्ती मोहब्बत पा कर कोई  धन्य 

हो  जायेगा .


सोचता हूँ,जब मुझ जैसे  साधारण कलाकार के प्रति इतना अनुराग  लोगों में है 


तो  बड़े कलाकारों के यहाँ तो लाखों लाखों  सन्देश जाते होंगे ........वे कैसे जवाब 

दे पाते होंगे एक दिन में .........हा हा हा हा...वो तो घर के सब लोग मिल कर देते 

होंगे ...


एक बार पुनः पुनः आभार, कृतज्ञता और हार्दिक अभिनन्दन आप सब
मित्रों के इस 


अगाध स्नेह का .......

जय हिन्द ! 

happy birth day to albela khatri

happy birth day to albela khatri

happy birth day to albela khatri

happy birth day to albela khatri

happy birth day to albela khatri

happy birth day to albela khatri

shri chandrabhan khordia with mukesh khordia

No comments:

Post a Comment