सच कहते हो राहुल बाबा
सत्ता इक ज़हर है
लेकिन आपकी मम्मी की आँखों में आंसू क्यों आ गए
आपको यह ज़हर थमाते हुए, यह मेरी समझ में नहीं आया .
क्योंकि आपको तो यह ज़हर सिर्फ बांटना है, पीना और पी कर
मरना तो जनता को है .
आपसे पहले भी बड़े बड़े तुर्रमखां इस ज़हर को वितरित कर के
गए हैं . कुछ आपकी पार्टी वाले थे, कुछ उनकी पार्टी वाले थे,
जो भी आया, जनता के लिए ज़हर ही लाया .........अब आपकी
मम्मी ने आपको दिया है तो आप भी यही कीजिये ...लीजिये
लीजिये जनता की बची खुची जान आप भी लीजिये
जय हिन्द !
No comments:
Post a Comment